Ghibli Style Photo Kaise Banaye: आजकल इंस्टाग्राम पर “Ghibli Style Photo” का लेटेस्ट ट्रेंड खूब धूम मचा रहा है। इंस्टाग्राम की हर दूसरी रील, स्टोरी और वीडियो घिबली स्टाइल फोटो से भरे पड़े है। इस ट्रेंड में लोग अपनी फोटो को स्टूडियो घिबली की एनीमे फिल्मों की तरह एडिट करके घिबली स्टाइल इमेज बना रहे हैं, फिर इन्हें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील, स्टोरी और कही तरीके से शेयर कर रहे है, घिबली फोटो अपनी मनमोहक और जादुई दुनिया के लिए जानी जाती हैं।
Ghibli Style Photo Trend में लोग अपनी तस्वीरों को अधिक रंगीन, स्वप्निल और जादुई बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के एडिटिंग टूल्स, फिल्टर और सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रहे हैं। इस समय यह ट्रेंड इंस्टाग्राम पर बहुत ज्यादा ही लोकप्रिय बना हुआ है, और लोग अपनी रचनात्मकता दिखाने और अपनी तस्वीरों को एक जादुई स्पर्श देने के लिए इस ट्रेंड का हिस्सा बन रहे है।
लेकिन कही इंस्टा यूजर्स ऐसे है जिन्हें नहीं पता है कि घिबली स्टाइल फोटो कैसे बनाए? उनके लिए हम यह आर्टिकल लेकर आए है, यदि आप भी जानना चाहते है कि “Ghibli Style Photo Kaise Banaye” तो कृपया इस लेख में दी गई जानकारी को फॉलो करें। घिबली फोटो बनाने के लिए आपके पास अपना ईमेल आई.डी होना आवश्यक है ताकि आप आसानी से अपने मोबाइल मे Chat GPT के जरिए या फिर Grok की सहायता से अपना घिबली फोटो बना सके।

Ghibli Style Photo Kaise Banaye In Hindi – Highlight
Latest Trends | Ghibli Style Photo |
The Trend is | |
Article Name | Ghibli Style Photo Kaise Banaye |
Ghibli Photo Source | Chat GPT, Grok & Others Software |
Category | Latest Insta Trend |
Ghibli Style Photo Kaise Banaye – फ्री में मोबाइल से बनाए शानदार घिबली स्टाइल फोटो, जाने आसान तरीका
ChatGPT और Grok जैसे लेटेस्ट एआई टूल्स की सहायता से आजकल इंस्टाग्राम पर Ghibli Style Photos बनाने का ट्रेंड बेहद ही ज्यादा छाया हुआ है, ये टूल्स यूजर्स को उनकी सामान्य फोटोज को स्टूडियो घिबली की फिल्मों की तरह स्वप्निल और मनमोहक दृश्यों की तरह ही बदलने में सहायता करते हैं। चैटजीपीटी और ग्रोक एआई टूल्स के जरिए इंस्टा यूजर्स आसानी से अपनी सामान्य फोटो में हल्के रंग, स्वप्निल रोशनी और प्राकृतिक दृश्य जोड़ सकते हैं। वे घिबली फिल्मों के पात्रों और वस्तुओं को भी अपनी तस्वीरों में जोड़ सकते हैं, जैसे कि तोतोरो, काल्सीफर या उड़ने वाले जहाज इत्यादि।
चैटजीपीटी और ग्रोक जैसे एआई टूल्स से घिबली स्टाइल फोटो बनाना बहुत ही आसान हो गया है, क्योंकि यूजर्स को अब जटिल और झंझट वाले फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वे केवल कुछ क्लिक के साथ अपनी नॉर्मल फोटो को “Ghibli Style Images” में बदल सकते हैं।
हाल ही में चले इस ट्रेंड ने इंस्टाग्राम पर बहुत लोकप्रियता हासिल की है, इसको देख कर लोग अपनी रचनात्मकता दिखाने और अपनी फोटो को एक जादुई लुक देने के लिए इन एआई टूल्स का बहुत ज्यादा उपयोग कर रहे हैं।
Ghibli Style Photo Kaise Banaye – चैट जीपीटी से स्टेप बाय स्टेप घिबली स्टाइल फोटो कैसे बनाएं?
कुछ ही स्टेप्स को पूरा करके शानदार घिबली फोटो बनाने के लिए आप इन चरणों का पालन कर सकते हैं –
- Step: 1 Ghibli Style Photo Kaise Banaye Free Me इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल के क्रोम ब्राऊजर मे Chat GPT Official Website chatgpt.com के पर जाएं, जिसके होमपेज कुछ इस प्रकार दिखेगा –
- Step: 2 होमपेज पर आने के बाद “Login” पर क्लिक करके मेल आईडी से लॉगिन करें, इसके बाद + Icon का एक ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा –
- Step: 3 नए पेज में आपको “Photo Library” का एक ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करके अपनी फोटो गैलरी से वो फोटो सलेक्ट कर लेनी है जिसे आप घिबली स्टाइल फोटो में बदलना चाहते है –
- Step: 5 फोटो अपलोड करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको नीचे टाइपिंग के स्थान पर “What would I look like as a Ghibli character” लिख कर “Send” ऑप्शन पर क्लिक कर देना है –
- Step: 6 इसके बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा, जहां आपको कुछ मिनट के इंतजार के बाद आपको एक शानदार “Ghibli Style Photo Create” होकर मिल जाएगी –
- Step: 7 इसके बाद आप यहां से आप Download के ऑप्शन पर क्लिक करके आसानी से अपनी “Ghibli Style Photo Download” कर सकते हैं।
Ghibli Style Photo Kaise Banaye – ग्रोक से स्टेप बाय स्टेप घिबली स्टाइल फोटो कैसे बनाएं?
यदि आप चैट जीपीटी के अलावा ग्रॉक से गिब्ली फोटो बनाना चाहते हैं तो दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं।
- Step: 1 सबसे पहले ग्रॉक ऑफिशियल वेबसाइट grok.com पर जाएं।
- Step: 2 इसके बाद आपके सामने ग्रॉक का होमपेज खुल जाएगा, जहां आपको + Icon विकल्प पर क्लिक करना है।
- Step: 3 इसके बाद Photo Gallary से वो फोटो चुने जिसे घिबली स्टाइल फोटो बनाना चाहते हैं, इसे अपलोड करें।
- Step: 4 अगले चरण में आपको टाइपिंग स्थान पर “What would I look like as a Ghibli character” लिखकर कर “Send” ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- Step: 5 इतना करने के बाद आप अगले कुछ मिनट के लिए इंतजार करें, थोड़ी ही देर में आप देखेंगे कि आपकी घिबली फोटो आपको स्क्रीन पर दिख जाएगी।
- Step: 6 यहां से आप Download ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी घिबली स्टाइल फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं।